◾बेतालघाट में घास काट रही महिला पर हमलावर हुआ गुलदार
◾ लहूलुहान हालत में महिला को पहुंचाया गया अस्पताल
◾लगातार गुलदार के हमलावर होने से ग्रामीण खौफजदा
◾ पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गांवो में गुलदार का आतंक तेज होता जा रहा है। आए दिन गुलदार के हमलावर होने से क्षेत्रवासी खौफजदा है। घास काटने गई महिला पर गुलदार ने हमला बोल दिया। हो हल्ला होने पर बामुश्किल गुलदार को भगाया जा सका। उपचार के लिए महिलाओं को सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। बाद में महिला को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। क्षेत्रवासियों ने गांव में पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।
बीते दिनों बेतालघाट के सोनगांव क्षेत्र में ग्रामीण पर हमलावर होने के बाद अब दहशत का पर्याय बन चुका गुलदार घास काट रही महिला पर झपट गया। सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय के समीपवर्ती चापड़ गांव की कमला उप्रेती गांव की ही कुछ महिलाओं के साथ नजदीकी रोपा गांव की सड़क पर मवेशियों के लिए चारा लेने पहुंची। सभी महिलाएं घास काटने में जुटी हुई थी कि एकाएक गुलदार ने कमला पर हमला बोल दिया। एकाएक गुलदार के हमले से महिलाएं दहशत में आ गई। हो हल्ला कर बामुश्किल कमला को गुलदार के चंगुल से आजाद कराया। गांव में सूचना भिजवाई गई। लहूलुहान हालत में कमला को सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। महिला के सिर तथा चेहरे पर गंभीर जख्म है। बेहतर उपचार के लिए महिला को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। पूर्व सरपंच तारा सिंह भंडारी व अन्य ग्रामीणों ने गांव में पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाई जाने की पुरजोर मांग उठाई है।