◾विभागीय अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
◾ आपदा को एक वर्ष बीतने के बावजूद नहीं ली गई सुध
◾ एक वर्ष तक बर्बाद उपज का मुआवजा किसानों को दिए जाने की भी उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में लाखों करोड़ों रुपये की लागत से बनी सिंचाई नहरों के एक वर्ष से खस्ताहालत में पड़े होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। धनियाकोर्ट गांव के काश्तकार ने मामले में सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। काश्तकार ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है साथ ही किसानों को एक वर्ष तक खराब हुई उपज का मुआवजा दिए जाने की मांग भी उठाई है।
बीते वर्ष अक्टूबर में हुई मूसलाधार बारिश से बेतालघाट ब्लॉक के धनियकोट, वर्धो, मझेडा़, रतौडा़ आदि तमाम गांवो में लाखों करोड़ों रुपये की लागत से बनी सिंचाई नहरे ध्वस्त हो गई। एक वर्ष बीतने के बावजूद अब तक सिंचाई नहरों की मरम्मत नहीं की जा सकी। धनियाकोट निवासी प्रगतिशील किसान कृपाल सिंह मेहरा ने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायत में कहा है कि लगातार किसान नुकसान उठा रहे हैं। बावजूद सिंचाई नहरों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा। पूर्व में भी लाखों करोड़ों रुपये से नहरो की मरम्मत हुई थी पर गुणवत्ताविहीन कार्यों के चलते नहर बदहाल हो गई। किसान ने बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों के किसानों को वर्ष भर बर्बाद उपज का मुआवजा दिए जाने की मांग भी की है।