🔳निशुल्क चश्मे व दवाइयां की गई वितरित
🔳हल्सों गांव स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में लगा शिविर
🔳दस महिलाओं में हुई मोतियाबिंद की पुष्टि, ऑपरेशन के लिए रेफर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्सों में लगे विशेष नेत्र शिविर में ग्रामीणों के आंखों की निःशुल्क जांच की गई। दवाइयां भी बांटी गई। दस महिलाओं में जांच के दौरान मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। छह लोगों को ऑपरेशन के लिए श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च हॉस्पिटल चिलियानौला (रानीखेत) रेफर किया गया।
बुधवार को बेतालघाट ब्लॉक के हल्सों गांव में स्थित आयुर्वेद अस्पताल परिसर में श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च सेंटर चिलियानौला के तत्वावधान में विशेष नेत्र शिविर लगा। शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान खैरनी अखिलेश कुमार ने किया। ग्राम प्रधान अखिलेश ने कहा की ऐसे शिविर से सूदूर गांवों के बाशिंदे लाभान्वित होते हैं। शिविर में आसपास के हल्सों, कोरण, थापली, खैरनी, धारी आदि गांवों से पहुंचे 78 लोगों के आंखों की जांच की गई। नेत्र विशेषज्ञ डा. अनुभव गुप्ता ने ग्रामीणों को आंखो में होने वाली बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए। शिविर मे दस महिलाओं में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। छह महिलाओं को ऑपरेशन के लिए चिलियानौला स्थित अस्पताल रैफर किया गया। शिविर में ग्रामीणों को निशुल्क चश्मे व दवाइयां भी वितरित की गई। इस दौरान राजेंद्र सिंह जैडा़, लक्ष्मण सिंह, नवीन सिंह आदि मौजूद रहे।