🔳सड़क के इंतजार में पथरा गई ग्रामीणों की आंखें
🔳कई बार उठ चुकी मांग पर नहीं ली गई सुध
🔳120 से ज्यादा किसानों को उठना पड़ा रहा खामियाजा
🔳गर्भवती महिलाओं, मरीजो, व बुजुर्गो के लिए डोली बनी सहारा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर जाख गांव के बाशिंदे आजादी के वर्षों बाद भी सड़क सुविधा का इंतजार कर रहे हैं। सड़क न होने से गर्भवती महिलाएं , मरीज, बुजुर्ग व गांव के बाशिंदों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी लगातार सड़क निर्माण की मांग उठा चुके हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे जाख गांव को जोड़ने के लिए वर्षों पूर्व रातीघाट – जाख मोटर मार्ग का निर्माण किया गया पर आज तक सड़क गांव तक नहीं पहुंच सकी है। जिस कारण गांव के लोग परेशान है। मोटर मार्ग निर्माण न होने से गांव के बाशिंदे तमाम परेशानियों से जूझ रहे हैं। मरीजों, बुजुर्गो व गर्भवती महिलाओं को डोली के सहारे गांव से दो किमी की पैदल दूरी तय कर सड़क तक पहुंचाया जाता है। गांव के 120 से भी ज्यादा किसान उपज को सिर पर ढोने को मजबूर हो चुके हैं। क्षेत्रवासियों ने कई बार गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने को अधिकारियों को पत्राचार किया पर आज तक सुध नहीं ली जा सकी है। ग्राम प्रधान आशा भंडारी ने आरोप लगाया की लगातार गांव की उपेक्षा की जा रही है। अफसरों की अनदेखी का खामियाजा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान आशा ने जल्द सड़क निर्माण न किए जाने पर किसानों को साथ लेकर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है।