= विद्युत पोल गीरने से क्षतिग्रस्त हो गई थी लाइन
= सुयालखेत बाजार में सुचारू नहीं हो पाई व्यवस्था

(((अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग पर सुयालबाडी़ क्षेत्र में करीब आठ घंटे से ज्यादा विद्युत आपूर्ति ठप रही। देर शाम सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र में आपूर्ति सुचारू कर दी गई पर समीपवर्ती सुयालखेत बाजार में विद्युत आपूर्ति बंद रही।
रविवार को सुयालखेत क्षेत्र के समीप विद्युत पोल धराशाई हो गया। विभागीय कर्मी की माने तो उसे किसी ने जेसीबी मशीन से विद्युत पोल धराशाई होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचा तो एक विशालकाय पेड़ भी लाइनों पर गिरा था। आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास शुरू किया गया। देर शाम बामुश्किल सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र की आपूर्ति सुचारू हो सकी पर सुयालखेत की आपूर्ति ठप रही। आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि समय पर बिल ले लिए जाते हैं पर विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं की जाती। संबंधित विभाग के लाइनमैन सोबन सिंह के अनुसार देर शाम से सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र में आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।सुयालखेत क्षेत्र की आपूर्ति सुचारू करने का भी प्रयास किया जा रहा है।