Breaking-News

= विभाग के अवर अभियंता ने की एनएच के ठेकेदार की जेसीबी से पोल क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि
= विद्युत विभाग को लगी पचास हजार रुपये से ज्यादा की चपत
= सुयालखेत क्षेत्र में अब भी कई घरों की बत्ती गुल


(((हेमंत साह/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग पर सुयालखेत क्षेत्र में विद्युत पोल धराशाई होने का मामला अब तूल पकड़ गया है। विद्युत विभाग ने एनएच के ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है। अवर अभियंता के अनुसार एनएच के ठेकेदार ने दो पोल क्षतिग्रस्त कर दिए हैं जिससे विभाग को करीब पचास हजार रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
रविवार को रानीखेत पर सुयालखेत क्षेत्र में दो विद्युत पोल धराशाई होने से सुयालखेत तथा सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। विभागीय कर्मचारियों ने बमुश्किल सुयालबड़ी बाजार की विद्युत आपूर्ति सुचारू की पर सुयालखेत बाजार में आपूर्ति सुचारू ना हो सकी। सोमवार को अवर अभियंता हेमचंद कपिल ने कर्मचारियों संग मौका मुआयना किया। जेसीबी मशीन से पोल क्षतिग्रस्त किए जाने की पुष्टी की हैं। संपर्क साधने का प्रयास भी किया पर ठेकेदार जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हुआ। अवर अभियंता हेमचंद कपिल के अनुसार अब ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बताया कि विभाग को करीब पचास हजार रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। सुयालखेत क्षेत्र में अभी भी दस से ज्यादा घरों में विद्युत आपूर्ति ठप है। अवर अभियंता ने बताया कि संबंधित ठेकेदार से नुकसान की भरपाई करवाई जाऐगी। मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा।