◾संयोगवश टल गया बड़ा हादसा
◾ हाइवे पर खीनापानी क्षेत्र के समीप की घटना
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खीनापानी क्षेत्र के समीप चौड़ीकरण कार्य के दौरान विद्युत पोल धराशाई हो गया। संयोगवश कोई चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। विद्युत विभाग के अवर अभियंता के अनुसार पोल को स्थानांतरित किया जाना है। कटिंग के दौरान भूधंसाव होने से पोल धराशाई हो गया।
हाईवे पर काकड़ीघाट से क्वारब क्षेत्र तक चौड़ीकरण कार्य गतिमान है। शनिवार को कार्यदाई संस्था के कर्मचारी मशीन के जरिए खीनापानी के समीप चौड़ीकरण का कार्य कर रहे थे कि तभी एकाएक विद्युत पोल धराशाई हो गया पोल के गिरने से हड़कंप मच गया। कर्मचारी भी जान बचाकर इधर उधर भागे। संयोगवश हाईवे पर आवाजाही कर रहा कोई वाहन व कर्मचारी चपेट में नहीं आया और बडा़ हादसा टल गया। पोल के गीरने से आसपास की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने सूचना विद्युत विभाग को दी। विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा आपूर्ति सुचारू करने में जुट गए। विद्युत विभाग के अवर अभियंता हेम चन्द्र कपिल के अनुसार पोल को स्थानांतरित किया जाना है। संभवतः धंसाव की जद में आने से पोल धराशाई हो गया। जल्द पोल को स्थानांतरित करने की कार्रवाई शुरु की जाएगी।