Breaking-News

क्षेत्रवासियों का चढ़ा पारा
आंदोलन का ऐलान

गरमपानी डेस्क : खैरना बाजार क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था पटरी से उतर गई है। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द पेयजल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई गई है।

बाजार को शिप्रा नदी के समीप स्थित प्राकृतिक पेयजल स्रोत से पानी की आपूर्ति की जाती है पर बीते चार दिनों से पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। लोगों को समुचित पानी नहीं मिल पा रहा जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में दूरदराज से पानी ढोकर घर तक पहुंचाना मजबूरी बन चुका है। जब पानी की आपूर्ति भी हो रही है तो नलों से गंदा पानी आ रहा है। जिस कारण लोग परेशान हैं ऐसे में जल जनित बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। व्यापारी नेता बिशन जंतवाल ने तत्काल पेयजल आपूर्ति सुचारू करने तथा स्वच्छ पानी की आपूर्ति किए जाने की मांग उठाई है। चेताया कि यदि उपेक्षा की गई तो व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।