🔳अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेज ग्रामीणों ने उठाई मांग
🔳कनार क्षेत्र से आपूर्ति किए जाने पर उठाई आपत्ति
🔳मनमाना रवैया अपनाए जाने पर किया आंदोलन का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे नौगांव क्षेत्र के बाशिंदों ने कोसी नदी पर निर्माणाधीन पंपिग पेयजल योजना के कांडा स्थित पंप हाउस से गांव को पेयजल आपूर्ति किए जाने की मांग उठाई है। पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेज कनार क्षेत्र से आपूर्ति किए जाने पर नाराजगी जताई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि मनमाना रवैया अपनाया गया तो उग्र आंदोलन शुरु किया जाएगा।
समीपवर्ती नौगांव क्षेत्र के बाशिंदों ने पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेज कोसी नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन पेयजल पंपिग योजना के कांडा स्थित पंप हाउस से गांव को पेयजल आपूर्ति किए जाने की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की सूत्रों से जानकारी मिली है की नौगांव क्षेत्र को कनार क्षेत्र से पेयजल आपूर्ति किए जाने की रणनीति तैयार की जा रही है जो एकदम ग़लत है। ग्रामीणों ने कनार क्षेत्र से आपूर्ति किए जाने पर आपत्ति जताई है। साफ कहा की जब कांडा क्षेत्र से आपूर्ति को लाइन बिछाई जा रही है तो कनार से आपूर्ति किया जाना औचित्यहीन है। ग्रामीणों ने साफ कहा की यदि मनमानी की गई तो ग्रामीणों को साथ लेकर निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा। ज्ञापन में हरीश परिहार, आंनद सिंह, राकेश कनवाल, सुरेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, जानकी देवी, अनिल प्रकाश, गोपाल राम, विनोद कुमार, दयाल चंद्र, हरीश राम, चंदन राम आदि के हस्ताक्षर हैं।