= जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज उठाई कार्यवाही की मांग
= अराजक तत्वों की साठगांठ से जमीन बेचने का आरोप
= उपेक्षा पर किया परिवार के सदस्यों के साथ धरने पर बैठने का ऐलान

(((भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लाक के बिरखन गांव निवासी दिव्यांग व्यक्ति ने सयुंक्त खाते की जमीन को बेचे जाने का आरोप लगा जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। मामले में कार्यवाही की मांग उठाई है। चेतावनी भी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो फिर परिवार मजबूरीवश धरने पर बैठने को विवश होना पडे़गा।
रामगढ़ ब्लॉक के बिरखन गांव निवासी दिव्यांग कुबेर सिंह ने जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेज बताया है की गांव में उसके परिवार की सयुंक्त खाते की जमीन है। खेतीबाड़ी से ही उसके परिवार की आजिविका चलती है। आरोप लगया है की सयुंक्त जमीन को बाहरी व्यक्ति को बेचा जा रहा है। जबकि गांव के पंचो व घर बंटवारे में जमीन उसके हिस्से में आई है। बावजूद मनमानी की जा रही है। दिव्यांग होने के कारण उसके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की उसका परिवार इसी जमीन पर खेतीबाड़ी कर जीवन व्यापन करता है पर मिलिभगत से जमीन को खुर्दबुर्द किया जा रहा है। पहले भी शिकायत पर जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई थी पर अब एक बार फिर अराजक तत्वो की साठगांठ से जमीन बिर्कि की जा रही है। दिव्यांग कुबेर सिंह ने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान ले कार्यवाही किए जाने की मांग की है।चेताया है की यदि हितो से खिलवाड़ किया गया तो मजबूरी में परिवार के सदस्यो के साध धरने पर बैठने को विवश होना पडे़गा।