swimming

नदी का वेग तेज होने के बावजूद नदी मे नहाने पहुंच रहे नौनिहाल
सही गहराई व भंवर का अंदाजा न होने से पहले हो चुकी है कई घटनाए

गरमपानी : कुछ दिन पूर्व हुई बारिश के बाद कोसी व उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी का वेग तेज है बावजूद नौनिहाल जान जोखिम में डाल धड़ल्ले से नदियों में डुबकी लगा रहे हैं जिससे खतरा दोगुना हो गया है।

बारिश से उत्तरवाहिनी शिप्रा का वेग अभी भी काफी तेज है। बावजूद दोपांखी क्षेत्र में नौनिहाल जान जोखिम में डाल धड़ल्ले से कोसी नदी में डुबकी लगा रहे हैं पहले भी कई लोग गहराई वाले तथा भंवर वाले स्थानों में डूब कर जान गवा चुके हैं बावजूद नौनिहाल नहीं मान रहे वही कोविड के नियमों का उल्लंघन कर नदी तक पहुंच रहे हैं लोगों ने नदी क्षेत्र में गहराई वाले स्थानों पर नहाना प्रतिबंधित करने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।