tikhinazar

= जीवनदायिनी हो रही प्रदूषित
= बीमारी का खतरा हुआ दोगुना
= मामले में उठे कार्रवाई की मांग

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

उत्तरवाहिनी शिप्रा में जगह-जगह गंदे पानी के पाइप छोडे़ जाने तथा धड़ल्ले से गंदगी डाले जाने के बाद अब कोसी नदी भी गंदगी से कराह रही है। कई लोगों ने गंदे पानी के पाइप नदी में खुले छोड़ दिए हैं। जिससे नदी लगातार प्रदूषित हो रही है। बीमारी फैलने का खतरा दोगुना हो चुका है लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।

जीवनदायिनी कोसी लगातार प्रदूषित होती जा रही है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। कई लोगों ने कोसी नदी में गंदे पानी के पाइप छोड़ रखे हैं। धड़ल्ले से गंदगी भी डाली जा रही है आगे जाकर कोसी नदी से कई पंपिंग, सिंचाई व पेयजल योजनाएं हैं। नदी के लगातार प्रदूषित होने से गंदगी फैलने का खतरा भी बना है। गंदे पानी के पाइप नदी क्षेत्र में छोड़े जाने से लोगों में गहरा रोष भी व्याप्त है। लोगों ने दो टूक चेतावनी दी है कि जल्द गंदे पानी के पाइप नहीं हटाए गए तो फिर मामले में मामले में आंदोलन की रणनीति भी तैयार की जाएगी।