🔳 खबर प्रकाशित होते ही हरकत में आया तंत्र
🔳पर्यावरण मित्रों ने अभियान चलाकर किया गंदगी का निस्तारण
🔳मोक्ष धाम के रास्ते पर डाली थी गई थी भारी गंदगी
🔳शवदाह को पहुंचने वाले लोगों को हो रही थी परेशानी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जीवनदायिनी कोसी व पवित्र शिप्रा नदी के संगम पर स्थित मोक्ष धाम को जाने वाले रास्ते पर सफाई व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। एसडीएम कोश्या कुटोली के निर्देश के बाद जिला पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने सफाई अभियान चलाकर गंदगी का निस्तारण कर दिया। क्षेत्रीय जन विकास समिति ने आस्था से जुड़े संगम को जाने वाले रास्ते पर दोबारा गंदगी डालने पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना क्षेत्र में जीवनदायिनी कोसी व शिप्रा नदी के संगम पर बेतालघाट, ताड़ीखेत व रामगढ़ ब्लॉक से लोग शवदाह को पहुंचते हैं। समीप ही सोमवारी महाराज की तपोस्थली होने से संगम का बडा़ महत्व है। दूर दराज के क्षेत्रों से भी लोग धार्मिक अनुष्ठान को यहां पहुंचते हैं। बीते दिनों संगम को जाने वाले रास्ते पर भारी गंदगी डाले जाने से शवदाह को पहुंचने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। तीखी नजर समाचार पोर्टल में मामला उठने के बाद एसडीएम कोश्या कुटोली विपिन चंद्र पंत ने मामले को गंभीरता से लिया। राजस्व उपनिरीक्षक को निरीक्षण के निर्देश दिए। प्रशासन के हरकत में आने से हड़कंप मच गया। अब रास्ते से गंदगी का निस्तारण कर व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। रास्ते की सफाई होने से शवदाह व अन्य कार्यों से संगम पर पहुंचने वाले लोगों को राहत मिल गई है। क्षेत्रीय जन विकास समिति ने गंदगी निस्तारण होने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। वहीं दोबारा गंदगी डालने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।