◾ 22 दिनी बैसी का भंडारे के बाद पारायण
◾ आसपास के गांवों से उमडा़ आस्था का सैलाब
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट के समीपवर्ती अमेल गांव के खैराली तोक स्थित गुरु गोरखनाथ की धूणी में 22 दिनी बैसी का भंडारे के साथ पारायण हो गया। आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक भजन-कीर्तनो का दौर जारी रहा।
अमेल गांव के खैराली तोक स्थित गुरु गोरखनाथ की धूणी में पौष माह की 22 दिनों से बैसी से गांव का माहौल भक्तिमय हो उठा। बैसी में बैठे देव डांगरो ने 22 दिनों तक कठिन तप व विधी विधान से पूजा अर्चना की। शुक्रवार को भंडारे के बाद पारायण हुआ। देव डांगरो ने ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया। भंडारे में अमेल, चापड़, रोपा, सेठी, पटोडी़, बेतालघाट, भतरोंजखान समेत तमाम गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। देर शाम तक भजन-कीर्तनो का दौर जारी रहा। इस दौरान ग्राम प्रधान पूजा फुलारा, जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्या, थानाध्यक्ष मनोज नयाल, शेखर फुलारा, हीरा सिंह, सुरेंद्र,नंद किशोर आर्या आदि मौजूद रहे।