🔳महिला सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का श्रीगणेश
🔳स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं कर रहीं प्रतिभाग
🔳उत्तराखंड ग्रामीण विकास व पंचायती संस्थान के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित महिला सभागार गरमपानी में उत्तराखंड ग्रामीण विकास व पंचायती संस्थान रुद्रपुर के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया। वक्ताओं ने महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां दी। योजनाओं के लिए आवेदन तथा दस्तावेजों के बारे में बताया गया।
मंगलवार को गरमपानी स्थित महिला सभागार में महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के तीन दिवसीय आजिविका संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एनआरएलएम के ब्लॉक मिशन मैनेजर कमलेश जलाल ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण शिविर में रातीघाट, सिमलखा, घंघरेठी, गरमपानी न्याय पंचायत के गांवों में संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भागीदारी की। ब्लॉक मिशन मैनेजर कमलेश जलाल ने ने बताया की उत्तराखंड ग्रामीण विकास व पंचायती संस्थान रुद्रपुर के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ब्लॉक मिशन मैनेजर ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बताया की योजनाओं से जुड़े रोजगार कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है। उमेद बिष्ट ने दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई। रोजगार के तौर तरीके बताए। इस दौरान मंजू बिष्ट, प्रभा बिष्ट, दीपिका मेहरा, ज्योति नेगी, अनीता, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।