= दुर्घटना का खतरा भी हुआ दोगुना
= आसपास के गांवों के लोग गुपचुप बाजार क्षेत्र में छोड़ जा रहे
(((अंकित सुयाल/पंकज नेगी/राहुल शर्मा की रिपोर्ट))).
सुयालबाड़ी बाजार क्षेत्र में आवारा गोवंशीय पशु सिरदर्द बन चुके हैं। बाजार क्षेत्र में दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। गोवंशीय पशु दुकानों के आगे गंदगी भी कर रहे हैं। व्यापारियों ने प्रशासन से पशुओं को गौ सदन भेजे जाने की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुयालबाडी़ मुख्य बाजार में इन दिनों आवारा गोवंशीय पशु परेशानी का सबब बन गए हैं। आसपास के गांवो से लोगों ने पशुओं को आवारा छोड़ दिया है। बाजार क्षेत्र में गोवंशीय पशु रोड के बीचोंबीच बैठ जा रहे हैं। जिससे कई बार दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। बाजार में पैदल आवाजाही करने वालो तथा नौनिहालों पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे। व्यापारियों के अनुसार पशु दुकानों के आगे गंदगी भी कर रहे हैं जिससे दिक्कत बढ़ती ही जा रही है क्षेत्र के व्यापारियों ने गोवंशीय पशुओं को गौसदन भेजे जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है कि यदि अनदेखी की गई तो फिर व्यापारी आंदोलन को विवश होंगे।