◾मंदिर परिसर में बनी पार्किंग का होगा इस्तेमाल तो जाम से भी मिलेगी निजात
◾ सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में जाम बनी बढ़ीं समस्या
◾ पार्किंग उपलब्ध कराने की उठी पुरजोर मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में मंदिर परिसर में बनी पार्किंग श्रद्धालुओं के वाहनों को खोले जाने की पुरजोर मांग उठी है ताकी हाईवे पर जाम से निजात मिल सके। आए दिन जाम लगने से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों से वार्ता कर मामले को गंभीरता से लिए जाने की मांग उठाई है।
हाईवे पर कैंची धाम क्षेत्र में आए दिन जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग रही है। प्रत्येक मंगलवार, शनिवार तथा रविवार को बाबा नीम करौली के दर पर आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से श्रद्धालुओं को वाहन हाईवे पर ही पार्क करना पड़ता है जिसमें जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं हाईवे पर कई जगह वन वे आवाजाही के कारण हालत और बिगड़ जा रहे हैं। पुलिसकर्मियों को भी आवाजाही सुचारु कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, संजय सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह, दयाल सिंह, विरेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश कुमार, पंकज भट्ट, दिलीप नेगी, शेखर दानी आदि ने मंदिर परिसर में बनी पार्किंग श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए खोले जाने की मांग उठाई है ताकि श्रद्धालुओं के साथ ही हाईवे पर आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिल सके। लोगों ने प्रशासन से भी मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का स्थाई समाधान किए जाने की मांग की है।