= एकाएक पानी बढ़ने से खतरे में आ जाते हैं लोग
= कभी भी सामने आ सकती है बड़ी घटना
(((कुबेर सिंह जीना/महेंद्र कनवाल/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
बरसाती मौसम में कोसी बैराज से कोसी नदी पर छोड़े जाने वाला पानी कभी बड़े हादसे को दावत दे सकता है। लोगों ने पानी छोड़ने से पूर्व कोसी नदी क्षेत्र से सटे गांवो को अलर्ट किए जाने की मांग उठाई है। ताकि भविष्य में कोई भी घटना पर रोक लग सके।
बारिश होने पर कोसी (अल्मोड़ा) स्थित बैराज से पानी कोसी नदी पर कई क्यूसैक पानी कोसी नदी पर छोड़ा जाता है जिससे कोसी नदी का प्रवाह तेज हो जाता है। एकाएक पानी छोड़े जाने पर बड़ी घटना सामने आने का खतरा भी बना रहता है। लोगों का कहना है कि बैराज से पानी छोड़ने से पूर्व पुलिस प्रशासन तथा कोसी नदी से सटे गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना देनी चाहिए ताकि लोग अलर्ट रह सके। पानी बढ़ने पर एकाएक खतरा मंडराता है। कोसी नदी से सटे गांवों के लोग नदी क्षेत्र में स्थित कृषि में कार्य करते हैं। जानवरों को भी नदी क्षेत्र में ले जाया जाता है। पर एकाएक पानी बढ़ने से खतरा दोगुना बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने बैराज से पानी छोड़ने से पूर्व सूचना देने की पुरजोर मांग उठाई है। कहा है कि यदि समय रहते सूचना नहीं दी गई तो भविष्य में बड़ी घटना सामने आ सकती है।