◾ मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज में मिली लेफ्टिनेंट पद पर तैनाती
◾ भावना के अफसर बनने से गांव में खुशी की लहर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पहाड़ की बेटी के सेना में अफसर बनने पर समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के सौला गांव में खुशी का माहौल है। गांव की भावना मेहरा भारतीय सेना की मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज (एमएनएस) में लेफ्टिनेंट बन गई हैं।
समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के सौला गांव निवासी भावना मेहरा के पिता राजेश मेहरा भारतीय सेना में रहकर देशसेवा कर चुके हैं। दादा नंदन सिंह मेहरा भी आठ-कुमाऊं रेजिमेंट में सूबेदार पद पर रहे। बचपन से ही भावना को फौज में भर्ती होकर देशसेवा की इच्छा रही। पिता राजेश व गृहणी मां विमला देवी मेहरा ने भी उसका हर कदम पर साथ दिया। प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से ली । फिर केंद्रीय विद्यालय रानीखेत, कानपुर तथा लखनऊ से 12वीं की परीक्षा पास की। एमएनएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर सेंट्रल कमांड लखनऊ स्थित कालेज आफ नर्सिंग में प्रवेश लिया। चार वर्ष के कठिन प्रशिक्षण के बाद भावना सैन्य अफसर बन गई है। लेफ्टिनेंट भावना ने अपनी सफलता का श्रेय दादा व माता-पिता को दिया है।

2 thought on “<em>सौला गांव की बेटी बनी भारतीय सेना में अफसरसौला गांव की बेटी बनी भारतीय सेना में अफसर</em>”

Comments are closed.