बरसाते नाली की सफाई ना होने से बढ़ रही मुसीबत
लोगों के घरों में घुस रहा पानी वह मलवा
संबंधित विभाग के खिलाफ लोगों में रोष
कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट
गरमपानी डेस्क : अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे गडस्यारी गांव में बरसाती पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। मोटर मार्ग में बरसाती नाली दुरुस्त न होने से बारिश के कारण सारा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पानी इकट्ठा होने पर भूधंसाव का खतरा भी बढ़ गया है। गांव में बने मोटर मार्ग पर विभागीय लापरवाही साफ देखी जा सकती है।बरसात नजदीक होने के बावजूद बरसाती नाली की सफाई नहीं हुई है। बारिश होने पर पानी के साथ मलवा लोगों के घरों तक पहुंच जा रहा है। जिससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जगह-जगह भूधंसाव की स्थिति भी बनी हुई है लोगों का कहना है कि यही हालात रहे तो बरसाती पानी से बड़ा नुकसान हो सकता है। कई मकान खतरे की जद में आ सकते हैं। लोगों ने तत्काल बरसाती नाली सफाई किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि सुनवाई नहीं हुई तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।