Breaking-News

= लोगों ने उठाई मलबा हटाए जाने की मांग
= सुनवाई ना होने पर किया जाएगा आंदोलन


(((कुबेर सिंह जीना/विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर काकड़ीघाट के समीप राजमार्ग किनारे लगे मिट्टी के ढेर बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। रात के वक्त खतरा और बढ़ जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर काकडीघाट क्षेत्र के आसपास राजमार्ग के किनारे मिट्टी के ढेरों से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। हाईवे किनारे लगे मिट्टी के ढेरों से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार हाईवे किनारे से मिट्टी हटाए जाने की मांग मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही ।विभागीय अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है। ऐसा लगता है मानो किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है। मिट्टी के ढेरों में बड़े-बड़े पत्थर भी हैं जिससे नुकसान होने का खतरा और बढ़ गया है कुछ दिन पहले एक कैंटर हाईवे पर असंतुलित होकर मलबे में जा घुसा था जिसमें चालक को गंभीर चोट पहुंची थी। एक और राष्ट्रीय राजमार्ग को चाकचौबंद करने की बात कही जाती है वहीं दूसरी ओर लगे मिट्टी के ढेर विभागीय दावों की पोल खोल रहे हैं। लोगों का कहना है की प्रशासन भी चुप्पी साधे है। लोगों ने दो टूक कहा है कि यदि हाईवे पर कोई दुर्घटना हुई और जानमाल का कोई नुकसान हुआ तो उसका जिम्मेदार संबंधित विभाग ही होगा। क्षेत्रवासियों ने तत्काल राजमार्ग से मिट्टी हटाए जाने की मांग उठाई है दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही राजमार्ग पर लगे मिट्टी के ढेरों का निस्तारण नहीं किया गया तो सड़क पर उतर संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।