= चेतावनी बोर्ड ना लगे होने से बरकरार है खतरा
= लोगों ने उठाई चेतावनी बोर्ड लगाए जाने की मांग
= राजमार्ग पर लगे मलबे के ढेर के भी निस्तारण की उठी मांग
(((मनीष कर्नाटक/अंकित सुयाल/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुयालबाडी़ के समीप से ढोकाने जाने जाने वाले रास्ते पर दुर्घटना का खतरा दोगुना बढ़ गया है। मलबे का ढेर इकट्ठा होने से लोगो को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ढोकाने तथा राजमार्ग का मिलान पर भी कई दुर्घटनाएं बाल-बाल बच रही है।
ढोकाने को जाने वाले मार्ग व राजमार्ग के मिलान पर खतरा बढ़ गया है। ढोकाने क्षेत्र से आने वाले वाहनों को राजमार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहन दिखाई नहीं दे रहे हैं एकाएक वाहनो के सामने से दुर्घटना का खतरा बढ़ जा रहा है। राजमार्ग पर मलवे का भारी ढेर जमा होने व राजमार्ग पर गड्ढे होने से कई बाइक सवार रपट कर चोटिल भी हो चुके हैं। लोग कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही वही ढोकानें व राजमार्ग के मिलान पर कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। रात के वक्त जोखिम कई गुना बढ़ जा रहा है। लोगों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार करने तथा राजमार्ग व ढोकाने रोड के मिलान पर सुरक्षित यातायात को चेतावनी बोर्ड लगाए जाने की भी मांग उठाई है।