🔳तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में रपटे स्कूटी सवार
🔳क्रश बैरियर से टकराकर हाइवे पर ही रुक गई स्कूटी
🔳अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रामगाढ़ क्षेत्र की घटना
🔳दोनों घायलों का सीएचसी गरमपानी में किया गया उपचार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में स्कूटी सवार तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में हाइवे पर रपट गए। आवाजाही कर रहे यात्रियों ने दुर्घटना में घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया। गनीमत रही की क्रश बैरियर लगे होने से स्कूटी खाई की ओर नहीं पलटी और बड़ा हादसा टल गया।
सड़क किनारे सुरक्षित यातायात को लगे क्रश बैरियर ने दो युवकों की जिंदगी बचा दी। बुधवार को बागेश्वर निवासी संदीप व रोहित कुमार स्कूटी यूके 02ए9820 में सवार होकर बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर रवाना हुए। दोनों हाइवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में पहुंचे ही थे की एकाएक तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में उनकी हाइवे पर रपट गई। स्कूटी सवार दोनों युवक भी स्कूटी के साथ रपटते चले गए। गनीमत रही की स्कूटी हाइवे किनारे लगे क्रश बैरियर से टकराकर रुक गई। तेज रफ्तार वाहन चालक बगैर रुके मौके से निकल गया। हाइवे पर आवाजाही कर रहे यात्रियों व स्थानीय लोगो ने दोनों युवकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। दुर्घटना में स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने घायलों के स्वजनों को भी सूचना भेज दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार यदि क्रश बैरियर नहीं लगा होता तो दोनों युवक स्कूटी समेत खाई की ओर पलटते।