🔳शांति व्यवस्था के मद्देनजर दोनों पक्षों पर होगी चालानी कार्रवाई
🔳नही टल रहा विधायक निधि से निर्माणाधीन सड़क पर संकट
🔳विधायक की मध्यस्थता के बाद फिर से गहराया विवाद
🔳 एक पक्ष सड़क निर्माण तो दूसरा पक्ष रोक लगाने की मांग पर अड़ा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर चमड़ियां क्षेत्र से लोहाली ग्राम पंचायत के तीन तोकों को जोड़ने वाले निर्माणाधीन मोटर मार्ग से संकट टलने का नाम नहीं ले रहा। बरसाती नाले की नाप-जोख को पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने ही एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बामुश्किल मामला शांत कराया। शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने दोनों पक्षों को चिह्नित कर चालानी कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है। कानूनगो नरेश असवाल के अनुसार मामले को सुलझाने का हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
हाइवे पर चमड़ियां क्षेत्र से लोहाली गांव के तीन तोकों को जोड़ने के लिए विधायक सरिता आर्या ने विधायक निधि से बजट अवमुक्त किया है। सड़क निर्माण के पहले दिन से ही मामला विवादों में हैं। एक पक्ष सड़क निर्माण तो दूसरा पक्ष सड़क निर्माण को रोकने पर जुटा है। बीते दिनों विधायक सरिता आर्या की मौजूदगी में सड़क निर्माण पर सहमति बनी। विधायक ने बरसाती नाले की नपाई के निर्देश दिए। सोमवार को कानूनगो नरेश असवाल मय टीम मौके पर पहुंचे। बरसाती नाले की नपाई शुरु ही की जा सकी थी की एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। विवाद बढ़ने की सूचना पर खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार भी मय टीम मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बरसाती नाले को छोड़ सड़क निर्माण को कहा पर तभी दूसरे पक्ष से जुड़े एक व्यक्ति ने अपने आवासीय मकान को खतरा जता फिर आपत्ति जता दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बामुश्किल मामला शांत कराया। कानूनगो नरेश असवाल के अनुसार कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को भी मौके पर बुलवाया जाएगा। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार शांति व्यवस्था के मद्देनजर दोनों पक्षों के लोगों को चिह्नित कर चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान हरीश बिष्ट, गोपाल गैंडा, देवेंद्र गैंडा, हरीश आर्या, बिहारी लाल, हीरा लाल, भुवन चंद्र, पूरन लाल, दीवान चंद्र, टीका राम, भुवन दानी, ललित दानी, पंकज दानी, डिगर सिंह, गणेश जलाल आदि मौजूद रहे।