🔳पीएमजीएसवाई विभाग की अधिशासी अभियंता ने अपनाया सख्त रुख
🔳मोना- सरागाखेत – क्वारब मोटर की बदहाली का मामला
🔳ठेकेदार को दो नोटिस दिए जाने के बावजूद नहीं सुधरी हालत
🔳दो करोड़ रुपये के बजट से बनी सड़क दो वर्ष से बदहाल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर मोना रोड से क्वारब गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की बदहाली से पीएमजीएसवाई विभाग ने सख्त रुख अपनाने की तैयारी कर ली है। ठेकेदार को दो बार नोटिस दिए जाने के बावजूद सड़क की स्थिति में सुधार न होने पर अब विभाग ठेकेदार का अनुबंध समाप्त कर सकता है। संबंधित विभाग की अधिशासी अभियंता मीना भट्ट के अनुसार जल्द सड़क दुरुस्त करने का कार्य शुरु नहीं किया गया तो ठेकेदार का बांड टर्मिनेट करने की कार्रवाई की जाएगी।
सूदूर गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकार करोड़ों रुपये का बजट खर्च कर रही है पर निर्माण कार्यों में मुनाफे के फेर में गुणवत्ता का ध्यान न रखे जाने से करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़कें बदहाली का दंश झेल रही है। जिसका खामियाजा गांवों के बाशिंदों को भुगतना पड़ रहा है। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा से क्वारब गांव को जोड़ने के लिए दो वर्ष पूर्व मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। सड़क निर्माण होने ग्रामीणों को सुगम यातायात की उम्मीद जगी। करीब दो करोड़ रुपये की लागत से लगभग साढ़े चार किमी सड़क पर डामरीकरण किया गया। अब सड़क की हालत बद से बद्तर हो चुकी है। कदम कदम पर गड्डे गुणवत्ता की हकीकत बयां कर रही है। बरसाती पानी की निकासी को बने कलमठ तक बंद है। सड़क के बदहाल होने से क्वारब गांव के बाशिंदों को आवाजाही में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो वर्ष के अंतराल में ही दो करोड़ रुपये की लागत से हुए डामरीकरण के दम तोड़ जाने से गांव के बाशिंदों में गहरा रोष व्याप्त है। आरोप लगाया है की डामरीकरण के वक्त भी गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए गए पर विभागीय अधिकारियों ने सुध नहीं ली जिसका परिणाम आज सामने आ चुका है। गांव के बाशिंदों ने गुणवत्ताविहीन डामरीकरण की जांच करवाने तथा मोटर मार्ग को तत्काल दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो सड़क की हालत में सुधार को संबंधित ठेकेदार को दो नोटिस भी दिए जा चुके हैं बावजूद कार्य नहीं किया जा रहा। सड़क खस्ताहाल होती जा रही है। ठेकेदार की लापरवाही पर अब संबंधित विभाग की अधिशासी अभियंता मीना भट्ट ने सख्त रुख अपना लिया है। अधिशासी अभियंता ने जल्द मोटर मार्ग को गड्डे मुक्त करने समेत अन्य कार्य शुरु करवाने का दावा किया है। साफ कहा की यदि अब लापरवाही सामने आई तो ठेकेदार का अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा।