◾ विभिन्न खेलों में नौनिहालों ने बहाया पसीना
◾ विजेताओं को किया गया सम्मानित
◾ बैडमिंटन एकल मुकाबले में चंपा बनी विजेता
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में अंडर 14 खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में नौनिहालों ने खूब पसीना बहाया। बालक वर्ग बैडमिटन डबल्स में ओंकार व दिव्यांशु तथा बालिका वर्ग में नंदनी व तनुजा ने बाजी मारी। विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में अंडर 14 खेल महाकुंभ का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। ब्लाक प्रमुख आनंदी ने कहा कि वर्तमान में पहाड़ के नौनिहाल विभिन्न खेलों में देश व प्रदेश का नाम आगे बढ़ा रहे हैं। विद्यालय के नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा। उन्होंने प्रत्येक खेल को गंभीरता से लेने का आह्वान किया साथ ही खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय देने की बात कही। 60 व 600 मीटर दौड़ में दीपिका रंगवाल ने बाजी मारी जबकि 60 मीटर बालक वर्ग में कृष हजारा पहले तथा महेंद्र मेहरा दूसरे पायदान पर रहे। गोला फेंक में हिमांशु बोरा पहले जबकि राहुल कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया। बैडमिंटन के काफी रोमांचक मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग में ओंकार तथा दिव्यांशु की जोड़ी विजेता बनी जबकि बालिका वर्ग में नंदिनी व तनुजा ने जीत दर्ज की। बैडमिंटन के एकल मुकाबले में चंपा देवी विजेता बनी। लंबी कूद में धीरज कुमार पहले तथा भास्कर आर्या ने दूसरा स्थान हासिल किया। ऊंची कूद बालिका वर्ग में कनिष्का खंडूरी पहले, हर्षिता जलाल दूसरे तथा बालक वर्ग में कृष पहले व देव ने दूसरा स्थान हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बीडीओ केएन शर्मा, ब्लाक खेल समन्वयक गिरीश देवराडी़, ग्राम प्रधान शेखर दानी, बीडीसी विनोद ढौंडियाल, विपिन रैखाडी़, राजकुमार भंडारी, तारा पनेरु, भारती आर्या आदि मौजूद रहे।