🔳 डीडीओ को किया गया जांच अधिकारी नामित
🔳 बगैर टेंडर प्रक्रिया अपनाएं कार्य आवंटन का मामला पकड़ा तूल
🔳 ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव व भाजपा नेता ने उठाया था मामला
🔳 नियमों के उलट कार्य पर जताई है गहरी नाराजगी
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में आपदा मोचन निधी के लाखों रुपये की लागत के कार्य बगैर टेंडर प्रक्रिया अपनाए स्वीकृत किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। मामला जोर शोर से उठने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने मामले में जांच बैठा दी है। सीडीओ के अनुसार डीडीओ को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में आपदा से हुए नुकसान की भरपाई को आपदा मोचन निधी से लगभग सोलह लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। भारी भरकम बजट को बगैर टेंडर प्रक्रिया के ही स्वीकृत किए जाने पर ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह बोहरा के बगैर टेंडर प्रक्रिया के कार्य आवंटन व तमाम गांवों की उपेक्षा का आरोप लगा जांच की मांग उठाए जाने के बाद शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी ने भी सख्त रुख अपना लिया है। समीपवर्ती रामगढ़ ब्लॉक में आपदा मोचन निधी के कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रकाशित किए जाने वह बेतालघाट में बगैर टेंडर के कार्य स्वीकृत किए जाने पर सीडीओ अशोक पांडे ने मामले को गंभीरता से ले जांच बैठा दी है। बगैर टेंडर प्रक्रिया के कार्य स्वीकृत किए जाने पर नाराजगी भी व्यक्त की है। सीडीओ के अनुसार टेंडर प्रक्रिया के तहत ही कार्य करवाए जाने चाहिए। डीडीओ को जांच सौंपी गई है। निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।