तीन घंटे थमी रही रफ्तार, यात्री परेशान
आवाजाही कर रहे लोगों ने संभाली कमान खुद खोल दिया जाम
घंटो खतरे के बीच खड़े रहे मुसाफिर
डेस्क गरमपानी : कुमाऊ की लाइफ लाइन पर करीब तीन घंटे से ज्यादा आवाजाही ठप हो गई । यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हाईवे पर वाहन रेंगते रहे। यात्रियों ने खुद कमान संभाली तब बामुश्किल आवाजाही सुचारू हुई। चौड़ीकरण के लिए काटी गई पहाड़ियों के नीचे वाहन घंटों खड़े रहे जिससे हादसे का खतरा दोगुना हो गया।
रविवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाडी़ के समीप चौड़ीकरण के कार्य से वाहनों की रफ्तार थम गई। देखते ही देखते हाईवे के दोनों और कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घंटों जाम में फंस यात्री आखिरकार खुद ही वाहनों से उतर आए। जाम खुलवाने का प्रयास शुरू किया।तीन घंटे बाद हाईवे पर आवाजाही सुचारू हो सकी। चौड़ीकरण को काटी गई पहाड़ियों के ठीक नीचे ही वाहनों की कतार लग गई जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया। आवाजाही कर रहे लोगों ने इसे संबंधित विभाग की लापरवाही करार दिया। व्यापारी नेता मदन सुयाल के अनुसार हाईवे पर रोजाना जाम लग रहा है यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं बावजूद एनएच विभाग कोई सुध नहीं ले रहा। मनमानी जारी है।
नशे में धुत लोडर मशीन चला रहे चालक
क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि शराब पीकर लोडर मशीनें चलाई जा रही है जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। रविवार को लगे जाम के दौरान भी एक लोडर चालक शराब पीकर मौके पर पहुंचा। नशे की हालत में जाम खुलवाने का प्रयास करता रहा। यात्रियों ने कडी़ फटकार लगाई तब जाकर लोडर मशीन चालक वहां से भाग खड़ा हुआ। लोगों ने इसे अराजकता करार दिया। अंदेशा जताया कि शराब के नशे में मशीनें चलाने से कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है।
गंभीर मामला। हाईवे पर आवाजाही कर रहे यात्रियों को दिक्कत ना हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
- अनिल पांगती ,अधिशासी अभियंता ,एनएच।