🔳श्रद्धालुओं से भी किया गया अहतियात बरतने का आह्वान
🔳काकड़ीघाट क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही बढ़ने से बरती जा रही सावधानी
🔳पूर्व में समीपवर्ती गांव के युवक को गुलदार बना चुका निवाला
🔳 बाबा नीम करौली आश्रम व कर्कटेश्वर मंदिर में बनाई गई नई व्यवस्था

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित काकडी़घाट क्षेत्र में युवक को मार डालने के बाद गुलदार की आवाजाही तेज होने से क्षेत्र में स्थित नीम करौली आश्रम व कर्कटेश्वर महादेव मंदिर में प्रवेश का समय बदल दिया गया है। मंदिर प्रबंधन ने शाम पांच बजे के बाद मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है वहीं श्रद्धालुओं से भी विशेष अहतियात बदलते का आह्वान किया गया है। गुलदार की आवाजाही तेज होने से क्षेत्रवासी भी दहशत में हैं।
काकडी़घाट क्षेत्र में बीते 18 नवंबर को समीपवर्ती सड़का गांव निवासी जीवन सिंह को गुलदार ने मार डाला। दीपावली के दिन से लापता जीवन सिंह का क्षत विक्षत शव जंगल में बरसाती नाले के समीप बरामद किया गया। घटना से गांवों में दहशत फैल गई। अब एक बार फिर गुलदार की आवाजाही तेज होने से क्षेत्र के लोग खौफजदा हैं। काकड़ीघाट स्थित बाबा नीम करौली आश्रम व कर्कटेश्वर मंदिर में भी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के मंदिर प्रवेश का समय बदल दिया है। शाम पांच बजे के बाद मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। मंदिर में आरती समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी समय पर पूरे करवाए जा रहे हैं।मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से भी विशेष अहतियात बरतने व देर शाम तक आवाजाही न करने की अपील की है। काकडी़घाट नीम करौली आश्रम के पुजारी आनंद गैडा़ तथा कर्कटेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष हरीश परिहार के अनुसार गुलदार की आवाजाही बढ़ने से नई व्यवस्था लागू की गई है। श्रद्धालुओं से भी सहयोग का आह्वान किया है।