Breaking-News

= आबादी की ओर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत
= कई मवेशियों को बनाया निवाला, पशुपालकों को हो रहा नुकसान


(((महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग से सटे गडस्यारी गांव में गुलदार की धमक बढ़ गई है। मवेशीखोर गुलदार ने कई मवेशियों को निवाला बना डाला है। गुलदार की आवाजाही तेज होने से ग्रामीणों में भी भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।
गडस्यारी गांव में गुलदार की घुसपैठ बढ़ गई है। गुलदार आबादी तक पहुंच जा रहा है जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो चुका है। वहीं कई बकरियों को निवाला बना दिया है। जिससे पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। सोमवार को स्थानीय जीवंती देवी की गाय को गुलदार ने मार डाला। गांव में गुलदार की आवाजाही तेज होने से ग्रामीण दहशतजदा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खेती-बाड़ी पहले ही चौपट हो चुकी है आप रोजगार का एकमात्र जरिया पशुपालन से भी नुकसान हो रहा है। गुलदार गाय, बकरी को मार डाल रहा है कई पशुपालकों ने बैंकों से ऋण लेकर बकरी पालन किया है पर गुलदार लगातार नुकसान पर नुकसान कर रहा है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से गांव में पिजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। साथ ही पीड़ित पशुपालकों को को मुआवजा भी दिए जाने की मांग दोहराई है।