◾ तीन दिवसीय शिविर में दी गई आवश्यक जानकारियां
◾ निर्धारित समय पर सत्या व अशोका समूह ने किया तंबू निर्माण
◾ बेहतर प्रदर्शन पर कैडेट्स भी किए गए सम्मानित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। तीसरे दिन आपातकालीन स्थिति में तंबू लगाने समेत तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। बेहतर प्रदर्शन पर कई विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
विद्यालय परिसर में हिन्दुस्तान स्काउट्स व गाइड्स उत्तराखंड के तत्वाधान में संचालित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को आपातकालीन स्थिति में तंबू निर्माण की जानकारी के साथ ही आवश्यक सामग्री रखने की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर अदिती सिंह, आंचल तथा अभिषेक वर्मा ने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने को हर वक्त तैयार रहने के साथ ही स्थिति से निपटने को तौर तरीके बताए। प्रशिक्षण का लाभ उठा गांवों में भी लोगों को जागरुक करने का आह्वान किया। निर्धारित समय पर बेहतर तंबू निर्माण करने पर सत्या व अशोका समूह संयुक्त रुप से पहले पायदान पर रहा जबकि शिवाजी व रफ्तार समूह ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रशिक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैंडिडेट्स को सम्मानित भी किया गया। नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे समां बांधा। इस दौरान प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी, उपप्रधानाचार्य संतोष कुमार, देवेंद्र नेगी, हेमा बिष्ट, रेखा बिष्ट, सरिता तिवारी, सरिता मेहरा, प्रिती मगच्वाडी़, गीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।