◾ मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन भेज लगाई न्याय की गुहार
◾ तहसील कोश्या कुटोली में तैनात कर्मचारी के आरोपों से हड़कंप

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के कर्मचारी ने अपने ही उच्चाधिकारी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। तहसील कोश्या कुटोली में तैनात कर्मचारी ने मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेताया भी है कि यदि भविष्य में उसके साथ कोई घटना होती है तो उसके जिम्मेदार क्षेत्रीय युवा कल्याण एंव प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी रहेंगे।
तहसील कोश्या कुटोली में तैनात प्रांतीय रक्षक दल के ब्लॉक कमांडर राजेंद्र सिंह मेहरा ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन भेज बताया है कि क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी राजदीप पंत लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। पीआरडी जवानों को मासिक मस्टररोल के आधार मानदेय का भुगतान किया जाता। बताया है कि उसके मस्टरोल में उपजिलाधिकारी के प्रमाणित किए जाने के बावजूद क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी राजदीप पंत मस्टरोल में हस्ताक्षर नहीं कर रहे। कई बार कहने के बावजूद लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है जिससे उसके परिवार पर आर्थिक संकट की स्थिति खड़ी हो गई है। मासिक मानदेय न मिलने पर लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप लगाया है कि बार-बार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है चेताया है कि यदि भविष्य में उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसके जिम्मेदार राजदीप पंत होंगे। पीआरडी जवान ने मुख्य विकास अधिकारी से मामले में कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।