= हाईवे पर जोर पकड़ रहा काला कारोबार
= धडल्ले से उतारा जा रहा पैट्रोल डीजल
= सरकारी राशन को भी लगाया जा रहा ठिकाने
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह रसोई गैस की हो रही कालाबाजारी के साथ ही अब पैट्रोल डीजल के साथ ही सरकारी राशन की काला कारोबार भी खूब फल फूल रहा है। मामले पर अंकुश न लगने से विभागीय कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खडे़ हो रहे है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर रसोई गैस की कालाबाजारी के साथ ही अब पहाडी़ क्षेत्रो को जाने वाले वाहनो से पेट्रोल डीजल तथा सरकारी राशन उतार अवैध ढंग से बिर्कि का खेल भी शुरु हो गया।कालेकारोबार में लिप्त लोगो तथा वाहनो चालको की सांठगांठ से अवैध कारोबार जड़ जमा रहा है। कभी दिन में तो कभी रात के वक्त काले कारनामे को अंजाम दिया जा रहा है। सरकारी राशन की कालाबाजारी से जहां गरीबो के हक से खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं पैट्रोल डीजल उतारने के बाद मात्रा पूरी करने के लिए मिलावट किए जाने का अंदेशा भी है जिससे उपभोक्ताओं को चपत लग रही है। रसौई गैस सिलेंडर भी हाईवे पर जगह जगह उतारे जा रहे है। काले कारोबार में लिप्त लोगो को पुलिस प्रशासन का रत्तीभर खौफ नही है।खुलेआम हो रहे काले कारोबार से संबधित विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खडे़ हो रहे है। वाहनो से खुले क्षेत्र में उतारे जा रहे पैट्रोलियम पदार्थों तथा गैस सिलेंडरों से दुघर्टना का खतरि भी बना हुआ है। स्थानीय लोगो ने मामले में गंभीरता से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।