◾रात के वक्त डंपरों के जरिए लगाया जा रहा ठिकाने
◾गधेरे में खदान बढ़ने से भविष्य में खतरा बढ़ने की आंशका
◾ अधिकारियों की अनदेखी का फायदा उठा रहे तस्कर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गरजोली गांव में पत्थर तस्करों ने सक्रियता बडा़ दी है। गांव के समीप स्थित इंटर कालेज के नजदीक बरसाती नाले में धड़ल्ले से काला कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है। नियमों की धज्जियां उठा रात के वक्त डंपरों के जरिए चोरी के पत्थर को ठिकाने लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
गरजोली क्षेत्र में अवैध पत्थरों का काला कारोबार चरम पर पहुंच गया है। बरसाती नाले से धड़ल्ले से पत्थर तस्करी की जा रही है। प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे तस्कर मनमानी पर उतारू हो चुके हैं। बरसाते नाले पत्थर तस्करी किए जाने से भविष्य में खतरा बढ़ने की आंशका भी है बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। तस्कर रात के वक्त डंपरों के जरिए पत्थरो को ऊंचे दामों में बेच रहे हैं। बैखोफ तस्करों के आगे प्रशासन के नुमाइंदे भी बौने साबित हो रहे हैं। लोगों ने पत्थर तस्करी पर अंकुश लगाने के साथ ही तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।