🔳 संक्रामक बिमारियों के फैलने का भी बढ़ता ही जा रहा खतरा
🔳 बाजार के प्रवेश द्वार में ही गंदगी का अंबार
🔳 स्वच्छ भारत अभियान का फूलने लगा दम
🔳 लगातार अनदेखी किए जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान का दम फूल गया है। सड़क किनारे लगे गंदगी का अंबार स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। नौनिहाल गंदगी से उठ रही दुर्गंध से बचने को मुंह ढककर आवाजाही को मजबूर हैं बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। गंदगी से संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है।
बेतालघाट बाजार क्षेत्र में गंदगी निस्तारण को ठोस उपाय न होने से बाजार के प्रवेश द्वार में ही कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। भारी मात्रा में इकठ्ठा गंदगी जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली की हकीकत बयां कर रही है। गंदगी का अंबार लगने से आवाजाही करने वाले लोग परेशान है। समीप ही विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहाल भी मुंह ढककर दुर्गंध से बचने का प्रयास कर आवाजाही कर रहे हैं। समीप ही सीएचसी को भी जाने का रास्ता होने से मरीज व तमीरदार भी गंदगी से उठ रही दुर्गंध के बीच आवाजाही को मजबूर हैं। लगातार कूड़ा निस्तारण को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाए जाने के बावजूद सुध न लिए जाने से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान संगठन के शेखर दानी के अनुसार स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों को साफ सुथरा रखने के दावे तो खूब किए जा रहे हैं पर ब्लॉक मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र में ही हालात विकट है। स्थानीय लोगों ने भी अव्यवस्था पर नाराजगी जताई है। लगातार बढ़ रही गंदगी से संक्रामक बिमारियों के फैलने का अंदेशा भी जताया है। क्षेत्रवासियों ने तत्काल गंदगी निस्तारण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।