🔳 महत्वपूर्ण शिविर की सूचना न होने से लोगों में नाराजगी
🔳 औपचारिकता पूरी कर जनहित से खिलवाड़ किए जाने का आरोप
🔳 सरकार की योजनाओं से वंचित किए जाने पर जताया रोष
🔳 आमजन की उपेक्षा कतई बर्दाश्त न किए जाने की चेतावनी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

महिला सभागार गरमपानी में लगे जन सुविधा कल्याण शिविर की सूचना ग्राम पंचायत के ही अधिकांश लोगों को न होने से क्षेत्रवासी शिविर में प्रतिभाग नहीं कर सके। व्यापारियों व स्थानीय लोगो ने सूचना न दिए जाने पर रोष जताया। आरोप लगाया की सूचना उपलब्ध न कराकर अधिकारी जनहित से खिलवाड़ पर आमादा है। दो टूक कहा की सरकार आमजन की सुविधा के लिए शिविर लगवा रही है पर अधिकारी उपेक्षा पर आमादा है।
शुक्रवार को महिला सभागार गरमपानी में लगे शिविर की जानकारी स्थानीय लोगों को ही नहीं मिल सकी। सूचना न मिलने से क्षेत्र के बाशिंदों ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए। राज्य सरकार से प्रस्तावित कार्यक्रम का प्रचार प्रसार न होने व सूचना न मिलने पर खैरना व छड़ा क्षेत्र के बाशिंदों ने रोष जताया। वन पंचायत सरपंच विक्रम सिंह बिष्ट ने ऐसे किसी भी कार्यक्रम की कोई भी सूचना न होने का दावा किया। आरोप लगाया की अधिकारी उपेक्षा पर आमादा हो चुके हैं। भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बंसत गोस्वामी ने तक सरकार के निर्देश पर लग रहे शिविर की सूचना उपलब्ध न कराए जाने की बात कही जबकि जिला पंचायत सदस्य अंकित साह, व्यापारी नेता मदन सिंह मेहरा, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, विनोद मेहरा, गजेंद्र सिंह नेगी ने भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम की सूचना उपलब्ध न कराए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह बोहरा ने महत्वपूर्ण शिविरों की जानकारी समय पर क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। बीडीओ महेश चंद्र गंगवार के अनुसार ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से सूचना उपलब्ध करा दी गई थी।

शिविर में दी गई विभागीय योजनाओं की जानकारी

महिला सभागार में लगे शिविर में विभिन्न विभागों से पहुंचे अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने गांवों में व्याप्त समस्याओं की जानकारी दी। नोडल अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह ने समस्यायों के समाधान के निर्देश दिए। लतिका सिंह के अनुसार अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी, सीडीपीओ अनिता सक्सेना, चंपा नेगी, दिलिप सिंह बोहरा, जितेन्द्र कुमार, ललिता पांडे, मनीषा आर्या, लाभाशु सिंह, नवीन पुरी, युगल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *