🔳 खतौनी उपलब्ध न होने से अधर में लटके महत्वपूर्ण कार्य
🔳 लंबे समय से जमीन की खतौनी उपलब्ध न होने से लोगों में नाराजगी
🔳 लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
🔳 ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

लंबे समय से जमीन संबंधी खतौनी उपलब्ध न होने से दूरदराज के गांवों से तहसील पहुंच रहे ग्रामीण मायूस होकर वापस लौट जा रहे हैं। सूदूर गांव से तहसील पहुंचने के बाद निराशा हाथ लगने से ग्रामीणों के समय व पैसे की बर्बादी हो रही है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ग्रामीणों ने जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम विपिन चंद्र पंत के अनुसार सर्वर अपडेट किया जा रहा है। जल्द व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।
श्री कैंची धाम तहसील पर तमाम गांवों के लोग निर्भर है। आवश्यकीय कार्य के लिए दूर दराज से ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचते हैं। पिछले एक महीने से तहसील से जमीन की खतौनी उपलब्ध न होने से गांवों के लोग परेशान हो चुके हैं। दूर दराज के गांवों से लंबा सफर तय करने के बाद तहसील से खतौनी उपलब्ध न हो पाने से ग्रामीण मायूस हो जा रहे हैं ऐसे में ग्रामीणों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। कार्य न होने से समय व पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है। खतौनी उपलब्ध न होने से लोगों के जमीन संबंधी आवश्यकीय कार्य भी अधर में लटक गए हैं। ग्रामीण लंबे समय से व्यवस्था में सुधार की मांग भी उठाई चुके हैं बावजूद सुनवाई नहीं हो रही। समस्या का समाधान न किए जाने से लोगों का पारा भी चढ़ने लगा है। लक्ष्मण सिंह, चंद्रशेखर, रेखा भट्ट, पुष्पा जलाल, सगत सिंह, कुबेर सिंह आदि ने खतौनी संबंधित कार्य न हो पाने पर नाराजगी व्यक्त की है जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है। श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत के अनुसार सर्वर अपडेट किए जाने का कार्य गतिमान है। पत्राचार किया जाएगा। प्रयास करेंगे की जल्द ही लोगों को खतौनी उपलब्ध करवाई जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *