🔳 श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन
🔳 विरोध की आड़ में गांव का माहौल खराब करने का लगाया आरोप
🔳 दूसरे गांव के व्यक्ति की आपत्ति पर जताया रोष
🔳 मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

सरकार से स्वीकृत उपखनिज पट्टे के विरोध पर धारी गांव के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। आक्रोशित ग्रामीण श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय जा धमके। नायब तहसीलदार के माध्यम से उपजिलाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेजकर विरोध करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। आरोप लगाया की बेवजह विरोध कर सरकार से स्वीकृत कार्य में बाधा डाली जा रही है। ग्रामीणों ने गांव का माहौल खराब करने का भी आरोप लगा कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई।
सोमवार को बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव से दर्जनों महिलाएं व पुरुष श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय पहुंचे। नायब तहसीलदार नेहा टम्टा को उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बताया की उनकी ग्राम पंचायत की सीमा में आने वाली कोसी नदी क्षेत्र में सरकार ने उपखनिज पट्टे को स्वीकृति दी है। खनन से जहां राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति होनी है वहीं स्थानीय वाहन स्वामियों को रोजगार भी मिलेगा। आरोप लगाया की निजी स्वार्थ के लिए कुछ लोग लगातार उपखनिज पट्टे का विरोध कर रहे है। दूसरी ग्राम पंचायत के व्यक्ति के विरोध पर सवाल उठाए की जब धारी गांव के एक भी परिवार को कोई भी आपत्ति नहीं है तो बेवजह विरोध समझ से परे है। कहा की गांव का शांत माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों ने एक स्वर में विरोध को ग़लत करार दिया। आंशका जताई की ऐसे में कभी भी गांव का माहौल भी बिगड़ सकता है। ज्ञापन के माध्यम से बताया की ऐसे लोग महज निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए ही कोसी नदी क्षेत्र में स्वीकृत उपखनिज पट्टों के विरोध पर आमादा रहते हैं। ग्रामीणों ने मामले में कानूनी कार्रवाई की पुरजोर मांग उठाई। चेतावनी दी की यदि कार्रवाई नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति भी तैयार की जाएगी। इस दौरान जगदीश सिंह, बचे सिंह, कमल जंतवाल,भगवत सिंह, पुष्कर सिंह, कांति देवी, ममता देवी, बचुली देवी, हेमा देवी, राधा देवी, चंपा देवी, दीपा ललिता, माया, खष्टी, पदमा देवी, सुनीता देवी,नीमा, जानकी,गीता, राधा देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *