🔳 आपातकालीन 108 सेवा से पहुंचाया गया अस्पताल
🔳 प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में किया गया हायर सेंटर रेफर
🔳 मवेशियों को जंगल से लेकर घर की ओर लौट रहा था ग्रामीण
🔳 रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर पालड़ी गांव के समीप हुआ हादसा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

जंगल से मवेशियों को लेकर लौट रहे ग्रामीण का पैर मैक्स वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह कुचल गया। घटना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में घायल को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। घायल के स्वजनों ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। घटना के बाद भी वाहन चालक के काफि देर तक अस्पताल न पहुंचने पर ग्रामीणों ने रोष जताया।
सोमवार को पालड़ी गांव (बेतालघाट ब्लॉक) निवासी मनी राम रोजाना की तरह मवेशियों को लेकर जंगल की ओर रवाना हुए। वापसी में वह रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर पहुंचे ही थे की तभी तेज रफ़्तार वाहन ने मनी राम को चपेट में ले लिया। वाहन के पहिए से मनी राम का एक पैर बुरी तरह कुचल गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे स्वजन आपातकालीन 108 सेवा के वाहन से गंभीर रुप से घायल मनी राम को सीएचसी गरमपानी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। नाजुक हालत में मनी राम को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। स्वजनों के अनुसार घायल को अस्पताल पहुंचने के बाद भी चालक ने अस्पताल पहुंचने की जहमत नहीं उठाई। स्वजनों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।