🔳 उपभोक्ताओं के हितों से खिलवाड़ किए जाने का लगाया आरोप
🔳 संबंधित विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी उठाए सवाल
🔳 रात आठ बजे तक गांव के बाशिंदे रहे परेशान
🔳 दोबारा सूचना देकर समय पर वाहन भेजने की उठाई मांग
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
बेतालघाट ब्लॉक के तल्लाकोट, मल्लाकोट व बादरकोट गांव के बाशिंदों ने रसोई गैस वाहन देर शाम गांव पहुंचने पर रोष जताया। विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। आरोप लगाया की बगैर सूचना के रविवार शाम पांच बजे वाहन उपभोक्ताओं के लिए सिलेंडर लेकर भेजा जा रहा है। अधिकारियों की लापरवाही से कई ग्रामीण सिलेंडर लेने ही नहीं पहुंच सके।
रसोई गैस आपूर्ति को लेकर समय समय पर सवाल उठते रहे हैं।अव्यवस्था का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। बीते रविवार शाम करीब पांच बजे बेतालघाट स्थित गोदाम से रसोई गैस वाहन के सिलेंडर लेकर रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर धनियाकोट स्थित चौक बाजार पहुंचने से गांवों के वासिदों ने रोष जताया। आरोप लगाया की पांच बजे वाहन के पहुंचने के बाद सूचना न होने से तल्लाकोट, मल्लाकोट तथा बादरकोट गांव के बाशिंदों को सिलेंडर ही नहीं मिल सके। रात आठ बजे तक कई लोग गांव से पीठ पर सिलेंडर लादकर मोटर मार्ग की ओर जोड़ते रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाभाशु सिंह के अनुसार रविवार के दिन शाम पांच बजे बगैर सूचना के वाहन भेजकर लापरवाह रवैया अपनाया गया है। गांव के तमाम लोगों को सिलेंडर नहीं मिल सके हैं। लाभाशु ने अधिकारियों पर उपभोक्ताओं के हितों से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने भी दोबारा समय पर सूचना दे रसोई गैस वाहन भेजने की मांग उठाई है।