🔳 क्वारब पुलिस को तहरीर सौप कार्रवाई की उठाई मांग
🔳 बीडीओ रामगढ़ को भी भेजा शिकायती पत्र
🔳 अवर अभियंता को तत्काल निलंबित किए जाने की उठाई मांग
🔳 व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने भी घटना पर जताया रोष
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ब्लॉक में तैनात वित्त के अवर अभियंता पर गाली गलौज व हाथापाई का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने क्वारब चौकी में तहरीर सौप मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है साथ ही खंड विकास अधिकारी को भी शिकायती पत्र भेज अवर अभियंता को निलंबित करने पर जोर दिया है। बीडीओ शुभम अग्रवाल के अनुसार मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे सिरसा गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना ने क्वारब पुलिस को तहरीर सौप बताया है की बीते बुधवार को शाम साढ़े छह बजे के आसपास ब्लॉक मुख्यालय रामगढ़ में वित्त के कार्यों की नाप-जोख करने वाला अवर अभियंता उनकी दुकान में पहुंचा और एकाएक आग बबूला हो उठा। आरोप लगाया की नशे की हालत में अवर अभियंता ने गाली गलौज शुरु कर दी तथा हाथापाई पर उतारु हो गया। दुकान में मौजूद लोगों ने बामुश्किल बीच बचाव किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बीडीओ रामगढ़ को भी दूरभाष पर घटना की जानकारी दे बताया है की अवर अभियंता ने आपदा में हुए सरकारी कार्यो की नाप-जोख घर बैठे की है। मौके पर आकर नाप-जोख न किए जाने से कार्य करने वाले ठेकेदारों को नुकसान उठाना पड़ा है। ठेकेदार अब गांव में होने वाले सरकारी कार्यों के भी टेंडर प्रक्रिया में रुची नहीं दिखा रहे। आरोप लगाया की अवर अभियंता दंबगई पर भी उतारु हो चुका है और दुकान में आकर गाली गलौज व हाथापाई पर उतारु हो जा रहा है। इधर व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने भी कुबेर सिंह जीना के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर कार्रवाई पर जोर दिया है। बीडीओ रामगढ़ शुभम अग्रवाल के अनुसार मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *