🔳 व्यवहारिक शिक्षा उपलब्ध कराने पर दिया गया जोर
🔳 अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में हुई कार्यशाला
🔳 हाईवे पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र छड़ा में हुआ कार्यक्रम
🔳 योजनाओं का लाभ नौनिहालों व स्वजनों तक पहुंचाने का आह्वान
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र छड़ा में अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में हुई कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। बच्चों को बुनियादी शिक्षा देने के तौर तरीके बताए गए। चार्ट पेपर के जरिए भी नौनिहालों को व्यावहारिक शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र में हुई कार्यशाला में अजीत प्रेमजी फाउंडेशन की रिसोर्स पर्सन महक गुप्ता ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कई अहम जानकारियां साझा की। केंद्र में खेल खेल के दौरान नौनिहालों को शिक्षा उपलब्ध कराने के तौर तरीके बताए। कहानियों के जरिए व्यवहारिक शिक्षा देने के साथ ही कई विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नौनिहालों का ध्यान शिक्षा की और आकर्षित करने के बारे में बताया। सरकार से संचालित योजनाओं का लाभ नौनिहालों व उनके स्वजनों को दिलाने के लिए गंभीरता से कार्य करने का आह्वान भी किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी रिर्सोस पर्सन से कई बिंदुओं पर सवाल पूछ जिज्ञासा शांत की। कार्यशाला से मिली जानकारी से नौनिहालों को लाभ दिलाने की बात कही। इस दौरान इंदु रानी, हंसा मेहरा, लता देवी, किरन देवी, मनीषा आर्या, आशा टम्टा, प्रेमा खाती, दीपा कार्की, लीला देवी, रेखा बेलवाल आदि मौजूद रहे।