🔳दोपहिया वाहन चालकों की जिंदगी पर भी बढ़ता जा रहा खतरा
🔳हाइवे पर जगह जगह मिट्टी फैले होने से आवाजाही हुई खतरनाक
🔳रात के वक्त दोगुना बढ़ जा रहा जोखिम
🔳एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर वाहन चालकों व व्यापारियों में रोष
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन की अनदेखी से आवाजाही करने वाले लोग परेशान है। नाली व मलबा सफाई की मिट्टी से दुर्घटना का खतरा बढ़ने के बावजूद एनएच प्रशासन के सुध न लिए जाने से जोखिम बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना आवाजाही करने वाले व्यापारियों ने मिट्टी हटाकर दुर्घटना टालने की मांग उठाई है। लापरवाह रवैए पर बड़ी घटना का अंदेशा जताया है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर योजना सैकड़ों छोटे बड़े वाहन आवाजाही करते हैं। आसपास के क्षेत्र के लोग भी बाइक व स्कूटी से बाजार क्षेत्र पहुंचते हैं तथा नौनिहालों को भी स्कूल पहुंचाते हैं पर हाइवे की दुर्दशा से दुर्घटना का जोखिम बढ़ता ही चला जा रहा है। एनएच पर फैली मिट्टी कभी भी दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकती है। नाली व मलबा निस्तारण कार्य में जगह जगह काफि मिट्टी हाइवे पर फैली है। सही ढंग से निस्तारण कार्य न होने तथा मिट्टी के फैले होने से
दोपहिया वाहनों के रपटने का खतरा बढ़ गया है। कभी भी बड़े हादसे के सामने आने का अंदेशा बना हुआ है। वाहनों के दौड़ने से उठ रहे धूल के गुबार से भी लोग परेशान है। मजबूरी में मुंह में कपड़ा बांधकर आवाजाही करनी पड़ रही है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष खैरना प्रताप सिंह गौणी के अनुसार एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली का खामियाजा आवाजाही करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। व्यापारी नेता ललित दानी, विक्रम सिंह बिष्ट, दीवान सिंह, मनोज बिष्ट, राजन मोर्या, संजय सिंह, पंकज नेगी आदि ने हाइवे पर जगह जगह फैली मिट्टी हटवाए जाने की मांग की है ताकी भविष्य के खतरे को टाला जा सके।