🔳 बारिश से चांफा गांव की सड़क व पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त
🔳 स्कूली बच्चे व ग्रामीण जान हथेली में रख आवाजाही को मजबूर
🔳 बारिश थमने के सप्ताहभर बाद भी हालात जस के तस
🔳 जिम्मेदारों की अनदेखी से चढ़ने लगा ग्रामीणों का पारा
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाड़ी बाजार क्षेत्र से चांफा गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग व पैदल रास्ते के बारिश के बाद से खस्ताहाल होने से आवाजाही खतरनाक हो गई है। गांव के तीस परिवार जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। स्कूली बच्चों पर भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। अनदेखी से गांव के बाशिंदों में नाराजगी बढ़ते जा रही है।
सुयालबाडी बाजार से समीपवर्ती चांफा गांव को जोड़ने को बना मोटर मार्ग बीते दिनों हुई बारिश में जगह जगह हुए भूस्खलन के बाद से ही बंद पड़ा है। मलबा व भू-धंसाव की जद में आने से मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त भी हो चुका है। गांव का एकमात्र पैदल रास्ता भी कदम कदम पर क्षतिग्रस्त हो चुका है। गांव के करीब तीस परिवार आवाजाही में परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं। रात के समय हालात और ज्यादा बिगड़ जा रहे हैं। कभी भी बड़ी घटना के सामने आने का अंदेशा बना हुआ है। स्कूली बच्चों की जिंदगी पर भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है। बारिश को थमे सप्ताहभर का समय बीतने के बाद भी जिम्मेदारों की अनदेखी गांव के बाशिंदों पर भारी पड़ रही है। स्थानीय पंकज नेगी, हरीश नेगी, धन सिंह, नीरज नेगी, मनीष नेगी, जगत सिंह, पूरन सिंह, दान सिंह आदि ग्रामीणों ने सुध न लेने पर नाराजगी जताई है। जल्द पैदल रास्ते व मोटर मार्ग के हालात सुधारने की मांग की है।