🔳 पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर किए ताबड़तोड़ चालान
🔳वाहनों में नियम विरुद्ध लगाई गई काली फिल्म भी उतरवाई
🔳 एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में मचा रहा हड़कंप
🔳 शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले भी आए पुलिस के रडार पर
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा हाइवे पर रफ्तार भर रहे वाहन चालकों पर शिकंजा कसने को खैरना पुलिस की टीम ने विशेष अभियान चलाया। वाहनों में नियम विरुद्ध लगाई गई काली फिल्म उतार चालान किए गए। पुलिस के एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। कोतवाल भवाली डीआर वर्मा ने पुलिस टीम को नियमों का सख्ती से पालन करवाए जाने के निर्देश दिए।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कस दिया गया है। खैरना पुलिस की टीम ने कोतवाल भवाली डीआर वर्मा की अगुवाई में हाइवे पर छड़ा के समीप विशेष चैकिंग अभियान चलाया। तेज रफ्तार, बगैर कागजात, बगैर हेलमट, मानक से अधिक यात्री बैठाने वाले तीस वाहन चालकों के ताबड़तोड़ चालान किए गए। पुलिस टीम ने वाहनों में नियम विरुद्ध लगाई गई काली फिल्में भी उतार सख्त हिदायत दी। पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था भंग करने वालों को भी चिह्नित कर 25 लोगों के चालान किए। पुलिस टीम के एकाएक एक्शन मोड में आने से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। कोतवाल डीआर वर्मा ने वाहन चालकों को यातायात के नियम समझा पालन करने का आह्वान किया। पुलिस टीम को नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, एएसआई हरभजन राणा, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।