🔳 खैरना व भुजान के व्यापारियों ने उठाई आवाज
🔳 स्वजनों की मांग को गंभीरता से ले निष्पक्ष जांच की मांग
🔳 घटना को हादसा दर्शाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई पर दिया जोर
🔳 जांच पूरी न हो जाने तक चुप न बैठने का ऐलान
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

समीपवर्ती पातली बाजार के युवा व्यवसायी के दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल होने व सप्ताहभर में दम तोड़ जाने के बाद स्वजनों के मामले को सुनियोजित करार दे मामले की जांच को मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद अब व्यापारियों ने भी घटना के खुलासे की मांग उठा दी है। भुजान व खैरना क्षेत्र में व्यापारियों ने नारेबाजी कर जल्द खुलासा किए जाने पर जोर दिया। दो टूक कहा की जल्द खुलासा न हुआ तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
रविवार को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष भुजान कुलदीप सिंह खनायत की अगुवाई में व्यापारी सड़क पर उतर आए। बीते दिनों पातली बाजार निवासी युवा व्यवसायी मनीष नेगी के साथ हुए हादसे की जांच की मांग उठाई। वक्ताओं ने कहा की सरल स्वभाव के मनीष के साथ हुए हादसे की निष्पक्ष जांच होना जरुरी है। मृतक के चाचा आंनद सिंह नेगी ने जिन बिंदुओं पर तहरीर सौंपी है उन पर बिंदुवार जांच की जानी चाहिए। यदि मामले को हादसे का रुप देने की कोशिश की गई है तो मामले में लिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। खैरना क्षेत्र में भी संगठन अध्यक्ष गजेंद्र नेगी की अगुवाई में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर जल्द घटना का खुलासा किए जाने पर जोर दिया। इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट, सोनू बिष्ट, लक्ष्मण खनायत, कुंवर सिंह खनायत, सोनू खनायत, अनिल सिंह, सुंदर राठौर, विजय नेगी, विपिन राना, देवेंद्र जलाल, रमेश पांडेय, जोधा सिंह, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *