🔳जिम्मेदार अफसरों पर लगाया अनदेखी का आरोप
🔳सरकार के अतिक्रमण हटाने के अभियान को भी खुली चुनौती
🔳हाइवे के नजदीक लगे प्लांट से दुर्घटना का भी खतरा
🔳अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
🔳 मनमाने रवैए पर प्लांट में ही धरने पर बैठने का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर छड़ा बाजार के समीप अतिक्रमण कर स्थापित किए गए हाटमिक्स प्लांट से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है बावजूद जिम्मेदार अफसर अनदेखी पर आमादा है‌। सरकार के अतिक्रमण हटाए जाने के अभियान को भी खुली चुनौती दी जा रही है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों ने हाटमिक्स प्लांट को तत्काल हटाए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन की तैयारी की जाएगी। व्यापारियों ने अतिक्रमण करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई पर जोर दिया है।
प्रदेश सरकार सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करने को तेजी से अभियान चला रही है पर हाइवे पर छड़ा गांव के समीप कोसी नदी के बहाव क्षेत्र में बने हॉटमिक्स प्लांट से सरकार को खुली चुनौती दी जा रही हैं। एनएच विभाग के अफसर भी अनदेखी पर आमादा है जबकि अतिक्रमणकारियों ने हाइवे तक को चपेट में ले लिया है। गरीबों के आशियाने ध्वस्त करने वाला एनएच विभाग ने यहां अतिक्रमणकारियों को खुली छूट दे रखी है। हाइवे पर अवैध अतिक्रमण कर स्थापित प्लांट को हटाने को लेकर व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन से जुड़े विरेन्द्र सिंह, मनोज सिंह बिष्ट, कृपाल सिंह, मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह, संजय सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट ने हॉटमिक्स प्लांट को तत्काल हटाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है‌। आरोप लगाया की अतिक्रमणकारी प्रदेश सरकार के आदेशों को खुली चुनौती दे रहे है और बावजूद जिम्मेदार अफसर अनदेखी पर आमादा है। व्यापारियों ने अनदेखी किए जाने पर हाटमिक्स प्लांट में ही धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है।