🔳 बाजार क्षेत्र में पत्थर गिरने से पांच कारें व दो दुकान क्षतिग्रस्त
🔳 दुकानदारों ने भागकर बामुश्किल बचाई जान
🔳 काफि देर बाजार में रहा अफरातफरी का माहौल
🔳 पाडली में गुजरात की पर्यटक दंपती की कार भी पत्थरों से क्षतिग्रस्त
🔳 अतिसंवेदनशील भोर्या बैंड, लोहाली व दो पांखी में भी पत्थरों की बरसात
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

मौसम के एकाएक करवट बदलने व मूसलाधार बारिश के बीच अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में जगह जगह पहाड़ी से पत्थर गिरने से अफरातफरी मच गई। व्यापारियों ने इधर उधर भागकर जान बचाई। एक दुकान का शटर तक क्षतिग्रस्त हो गया। हाईवे पर पाडली क्षेत्र में गुजरात के पर्यटकों की कार में भी पत्थर गीरे। गनीमत रही की कार सवार दंपती बाल बाल बच गए। भोर्यो बैंड व लोहाली में में काफि देर आवाजाही भी ठप रही।
बुधवार को दोपहर बाद एकाएक शुरु हुई बारिश से तमाम मुसीबतें साथ आ गई। खैरना बाजार स्थित देवी मंदिर के समीप थुआ की पहाड़ी से एकाएक भूस्खलन होने से बड़े बड़े पत्थर बाजार की ओर गिरने शुरु हो गए। दुकानदारों ने दुकानों से भागकर जान बचाई। पहाड़ी से गिरे पत्थरों से बाजार में खड़ी पांच कारें व दुकान का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। कई लोग पत्थरों की चपेट में आने से भी बाल बाल बचे। एक दुकान का सीसा तोड़ता हुआ पत्थर अंदर तक जा घुसा। दुकान में मौजूद लोग बाल बाल बचे। काफि देर बाजार क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। पत्थरों के गिरने से पाडली क्षेत्र में पहाड़ से हल्द्वानी की ओर जा रही गुजरात के पर्यटकों की कार भी पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार दंपती बाल बाल बचे। हाइवे पर अतिसंवेदनशील भोर्या बैड व लोहाली क्षेत्र में भी पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने से आवाजाही ठप हो गई। सूचना पर पहुंची लोडर मशीन ने मलबा व पत्थर हटाकर बामुश्किल सुचारु करवाया। जगह जगह पत्थरों के गिरने से पर्यटक व यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *