🔳 खेलकूद प्रतियोगिता में भी किया शानदार प्रदर्शन
🔳 राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतौडा में हुए विभिन्न कार्यक्रम
🔳 पर्यावरण व जीवन बचाने को वृक्षों को बचाने का किया आह्वान
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतौडा में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद प्रतियोगिता में नौनिहालों ने शानदार प्रदर्शन किया। नौनिहालों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए वृक्षों का महत्व बता उन्हें बचाने का आह्वान किया।
विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कैरम, दौड़, ऊंची व लंबी कूद, निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। प्रतियोगिता में विजयी हुए नौनिहालों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की शिक्षिका विमला दरमाल की देखरेख में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नौनिहालों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक के जरिए धरा को हरा भरा बनाने को पौधरोपण पर जोर दिया। पर्यावरण व मानव जीवन को बचाने के लिए हरे भरे पेड़ों को बचाने का आह्वान किया। नौनिहालों ने वृक्षों के फायदे भी बताए। झोड़ा गायन से समां बांधा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को सम्मानित किया गया।