🔳 विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों के किए गए चालान
🔳 बेतरतीब ढंग से वाहनों को पार्क करने वालों को लगाई फटकार
🔳 निजी वाहनों में यात्री ढोने वाले वाहन चालकों की होगी निगरानी
🔳 जाम की स्थिति सामने आने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना चौराहे में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को खैरना पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है। बेतरतीब ढंग से वाहनों को पार्क करने वाले वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई। नियमों के उल्लघंन पर दस वाहन चालकों के चालान कर जुर्माना वसूला गया। चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा ने चेतावनी दी की अव्यवस्था कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खैरना चौराहे पर लगातार जाम लगने, धनियाकोट रोड पर वाहनों के बेतरतीब ढंग से पार्क होने तथा निजी वाहनों में यात्रियों को ढोने का मामला जोर-शोर से उठने के बाद खैरना पुलिस हरकत में आ गईं हैं। शनिवार को चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा की अगुवाई में पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर नियमों का उल्लघंन करने तथा अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ शिंकजा कसा। खैरना स्थित मोक्ष धाम व धनियाकोट रोड पर बेतरतीब ढंग से वाहनों को पार्क करने तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले दस वाहन चालकों का चालान किए गए। निजी वाहनों में यात्रियों को ढोने वाले चालकों की निगरानी की गई। चौकी प्रभारी ने वाहन चालकों को कड़ी हिदायत भी दी। वाहनों के सीसे पर लगाए गई काली फिल्म हटाने तथा निजी वाहनों में यात्री न ढोने की चेतावनी दी। साफ कहा की यदि जाम की स्थिति सामने आई तथा यातायात नियमों का उल्लघंन हुआ तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, भावना आदि मौजूद रहे।